मेरी बर्बादी का सबब ना पूछो
मेरी उदासी का सबब ना पूछो
बड़ी वीरान ज़िन्दगी गुज़र रही है मेरी
इस वीरानगी का तुम सबब ना पूछो
तलाश है आज भी एक हमसफ़र की
मेरी इस तलाश का सबब ना पूछो
प्यासा हूँ मैं सावन के मौसम में भी
यारों इस प्यास का सबब ना पूछो
बावफ़ा से बेवफ़ा हो गया हूँ मैं भी
मेरी इस बेवफ़ाई का सबब ना पूछो
उसे भी समझने की कोशिश में हूँ मैं
मेरी इस कोशिश का सबब ना पूछो
उसकी चाहत में ही गज़लें लिखता हूँ
मेरी इस चाहत का सबब ना पूछो
मेरी उदासी का सबब ना पूछो
मेरी बर्बादी का सबब ना पूछो
--- संजय स्वरुप श्रीवास्तव
मेरी उदासी का सबब ना पूछो
बड़ी वीरान ज़िन्दगी गुज़र रही है मेरी
इस वीरानगी का तुम सबब ना पूछो
तलाश है आज भी एक हमसफ़र की
मेरी इस तलाश का सबब ना पूछो
प्यासा हूँ मैं सावन के मौसम में भी
यारों इस प्यास का सबब ना पूछो
बावफ़ा से बेवफ़ा हो गया हूँ मैं भी
मेरी इस बेवफ़ाई का सबब ना पूछो
उसे भी समझने की कोशिश में हूँ मैं
मेरी इस कोशिश का सबब ना पूछो
उसकी चाहत में ही गज़लें लिखता हूँ
मेरी इस चाहत का सबब ना पूछो
मेरी उदासी का सबब ना पूछो
मेरी बर्बादी का सबब ना पूछो
--- संजय स्वरुप श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें