क्या खूब चकमा देती हैं ये लडकियाँ भी
इनसे तो कहीं बेहतर हैं ये तनहाइयाँ भी
दिल ले के भूल जाना फितरत है इनकी
सहनी पड़ती हैं इश्क को बेवफ़ाइयन भी
वादा कर के भी ये वक़्त पे आती ही नहीं
करनी पड़ती हैं पहरों इनकी इन्त्जारियां भी
इश्क के ज़ज्बे को भड़का कर तडपाती हैं इतना
कि रो पड़ती हैं शिद्दत-ए-दर्द से खामोशियाँ भी
इन्हें पाने की तमन्ना भी न कर दिल में
कोशिशें होंगी नाकाम और होंगी रुस्वाइयाँ भी
अंग-अंग से फूटती रहती हैं खुशियाँ शादी की
गिनाती रहती हैं अपने प्यार की मजबूरियाँ भी
जिन लबों को चूमा जिस बदन को सहलाया मैंने
उन पर फिरेंगी अब किसी गैर की हथेलियाँ भी
नामुमकिन है छू भी सकना उसे बाद में लेकिन
देती रहती है मुझे मेरी होने की तसल्लियाँ भी
तमाम उम्र चुभेंगी किरचें टूटे शीशा-ए-तमन्ना की
ख्वाबों की अंजुमन में होंगी हुश्न की रानाइयाँ भी
अब अकेला हूँ इस भरी दुनियां में मैं
गम है साथ मेरे और हैं उदासियाँ भी
इनसे तो कहीं बेहतर हैं ये तनहाइयाँ भी
क्या खूब चकमा देती हैं ये लडकियाँ भी
----- संजय स्वरुप श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें