सरेआम क़त्ल कर दिए जाते हैं लोग
कातिलों को भाग जाने देते हैं लोग
इस मुल्क की ज़मीन के टुकड़े चाहते हो
क्या अपनी माँ के टुकड़े किया करते हैं लोग
सिख कौम का नाम बदनाम ना करो गद्दारों
नानक गोविन्द भगत को पूजा करते हैं लोग
पंजाब दिल है भारत का दोनों दूजे बिन अधूरे हैं
सिर्फ दिल को लेकर क्या करोगे तुम लोग
बंद करो कत्लेआम दह्शतंगेज वाक्यात
हमारे सब्र का पैमाना ना छलकाओ तुम लोग
हर क़त्ल पे शोकसभा बंद प्रोग्राम कागज़ी निंदा
कब तक सिर्फ जुबानी विरोध करते रहेंगे हम
कातिलों को भाग जाने देते हैं लोग
सरेआम क़त्ल कर दिए जाते हैं लोग
--- संजय स्वरुप श्रीवास्तव
कातिलों को भाग जाने देते हैं लोग
इस मुल्क की ज़मीन के टुकड़े चाहते हो
क्या अपनी माँ के टुकड़े किया करते हैं लोग
सिख कौम का नाम बदनाम ना करो गद्दारों
नानक गोविन्द भगत को पूजा करते हैं लोग
पंजाब दिल है भारत का दोनों दूजे बिन अधूरे हैं
सिर्फ दिल को लेकर क्या करोगे तुम लोग
बंद करो कत्लेआम दह्शतंगेज वाक्यात
हमारे सब्र का पैमाना ना छलकाओ तुम लोग
हर क़त्ल पे शोकसभा बंद प्रोग्राम कागज़ी निंदा
कब तक सिर्फ जुबानी विरोध करते रहेंगे हम
कातिलों को भाग जाने देते हैं लोग
सरेआम क़त्ल कर दिए जाते हैं लोग
--- संजय स्वरुप श्रीवास्तव